Upgradation of Mini Anganwadi Centers in Barabanki to Main Centers with Additional Support Staff 75 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र होंगे उच्चीकृत, बढ़ेगा दायरा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsUpgradation of Mini Anganwadi Centers in Barabanki to Main Centers with Additional Support Staff

75 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र होंगे उच्चीकृत, बढ़ेगा दायरा

Barabanki News - बाराबंकी में 75 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य केंद्रों के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। कार्यकत्रियों को सहायिकाएं मिलेंगी और आबादी का दायरा बढ़ाया जाएगा। शासन के आदेश पर, संबंधित अधिकारियों को कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 21 March 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
75 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र होंगे उच्चीकृत, बढ़ेगा दायरा

बाराबंकी। जिले में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों की भांति अपग्रेड किया जाना है। इन केंद्रों पर तैनात कार्यकत्रियों को सहयोग के लिए सहायिका मिलेंगी। आबादी का दायरा बढ़ाते हुए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी। शासन से मिले आदेश के बाद प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सीडीपीओ व सुपरवाइजर को कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि संदीप कौर निदेशक निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग का पत्र 17 मार्च को मिला है। जिसमें मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में अपग्रेड कराने के निर्देश हैं। जिले में 75 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्चीकृत किया जाना है। मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन पूर्व में 250 से 500 आबादी के लिए शुरू किया गया था। जिसे अब समाप्त करते हुए इनका दायरा बढ़ाया जाएगा। जहां पर मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, वहां के मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों की आबादी ज्यादा है तो उसमें का हिस्सा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में जोड़ा जाएगा। मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्रियों के सहयोग के लिए सहायिका की नियुक्ति की जाएगी। संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवीन सर्वे कराकर लाभार्थियों के अनुरूप पुष्टाहार का मांग पत्र, पीएफएमएस पोर्टल पर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में उनका डाटा भी अपलोड किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें