अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
Barabanki News - हैदरगढ़ में एक ट्रक ने बाइक सवार अर्पित को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अर्पित सामान खरीदने जा रहा था जब यह घटना हुई। ट्रक ने उसे टक्कर मारने के बाद नहीं रोका और उसके सिर पर पहिया...

हैदरगढ़ (बाराबंकी)।लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर हैदरगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहे के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी। बाइक सवार सड़क पर गिरा आगे निकल गई। घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। कोतवाली क्षेत्र के ही रनापुर गांव निवासी अर्पित (24) पुत्र बलराम गुरुवार की दोपहर में बाइक से कस्बा हैदरगढ़ में सामान खरीदने जा रहा था। अर्पित बाइक लेकर हैदरगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार अर्पित सड़क पर नीचे गिरा। बाइक को टक्कर मारने के बाद भी ट्रक रुकी नहीं और अर्पित के सिर ट्रक का पहिया चढ़ गया। सिर फटने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। चौराहे पर मौजूद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।