Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Road Accidents in Barabanki Claim Two Lives and Injure Five

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, पांच घायल

Barabanki News - बाराबंकी में बड्डूपुर और हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। बड्डूपुर में एक ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई। हैदरगढ़ में स्कूटी को ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 28 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। बड्डूपुर व हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हैं। दो घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। शनिवार की सुबह हुआ हादसा: लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर बड्डूपुर थाना क्षेत्र में सागर पब्लिक स्कूल के सामने गैस सिलेंडर लाद कर जा रहा ट्रक का सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार बहराइच जनपद के थाना हल्दी क्षेत्र के ग्राम बदरिया निवासी आनंद बाजपेई पुत्र नरेश बाजपेई, ग्राम गौरीघाट निवासी नीरज उर्फ उमेश बाजपेई पुत्र अखिलेश बाजपेई, ग्राम सिकंदरपुर निवासी रामप्रसाद तिवारी पुत्र प्राग व सतीश तिवारी पुत्र राम प्रसाद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने लोगों की मदद से चारों घायलों को आनन फानन ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचाया। यहां डाक्टर ने नीरज उर्फ उमेश बाजपेई पुत्र अखिलेश बाजपेई व रामप्रसाद तिवारी पुत्र प्राग को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी है।

सड़क मार्ग रहा जाम: हादसे में बाद दोनों वाहन सड़क पर ही खड़े रहे। कुछ ही देर में घटनास्थल पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने आनन फानन क्रेन को मंगा कर दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। इस दौरान करीब करीब एक घंटा लोग जाम में फंसे रहे। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

दवा लेने जा रहे थे लखनऊ: हादसे की सूचना पर कुछ ही देर में परिजन भी ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि चारो लोग दवा खरीदने के लिए बहराइच से लखनऊ जा रहे थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए।

ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी में मारी टक्कर: हैदरगढ़ संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के सीठूमऊ गांव के ही निवासी ज्ञानेंद्र (12), विशाल (35) व शिवा (14) एक स्कूटी पर सवार होकर शनिवार की दोपहर गो आश्रय केंद्र जा रहे थे। गांव से बाहर सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। लोगों ने तीनों घायल किशोरों को उपचार के लिए सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। यहां एक किशोर ज्ञानेंद्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें