ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबाराबंकी-महादेवा में ताला काट कर दानपात्र से चोरी

बाराबंकी-महादेवा में ताला काट कर दानपात्र से चोरी

रामनगर। प्रसिद्व तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर में गर्भ गृह के मुख्य द्वार का...

बाराबंकी-महादेवा में ताला काट कर दानपात्र से चोरी
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीSat, 27 Nov 2021 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। प्रसिद्व तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव मंदिर में गर्भ गृह के मुख्य द्वार का ताला चोरों ने शुक्रवार की रात काटकर दान पात्र में रखी रकम चोरी कर ली। शनिवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुजारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। मंदिर में लगे सीसीटीवी खराब पड़े हैं।

लोधेश्वर महादेव मंदिर के रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के अंदर रखे तीन दान पात्रों को उलट कर सिक्के आदि रुपए निकाले गए हैं। दरवाजा में लगे चांदी के 4 सिक्के भी चोर उखाड़ ले गए हैं। महादेवा चौकी में सूचना देने पर पुलिस आई थी जिसने जांच पड़ताल की। महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रति दिन की भांति शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे श्रृंगार आरती के बाद भगवान लोधेश्वर महादेव को शयन कराके मन्दिर का कपाट बंद कर अपने गांव गोबरहा घर चले गए थे। सुबह जब वह 6 बजे मंदिर के बाहरी द्वार को खोलकर अंदर गए तो देखा कि गर्भगृह के मुख्य द्वार का ताला कटा पड़ा है। अंदर दानपात्र उल्टे पड़े थे जिसे उलट कर पैसा निकाला गया था। दरवाजे में जड़े चांदी के चार सिक्के भी गायब थे। तुरन्त मठ मंदिर के रिसीवर को घटना की फोन से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में चांदी के बर्तन व छत्र आदि अन्य कीमती सामान रखा मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें