ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबैरंग लौटी, अतिक्रमण हटाने गई टीम

बैरंग लौटी, अतिक्रमण हटाने गई टीम

बाराबंकी। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शनिवार को शहर के कचेहरी

बैरंग लौटी, अतिक्रमण हटाने गई टीम
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीSat, 21 May 2022 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शनिवार को शहर के कचेहरी रोड में बाइक स्टैण्ड व अन्य अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी कर वकीलों को 24 घंटे का समय दिया गया था। शनिवार को ईओ नगर पालिका, राजस्व व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। अधिवक्ताओं से हुई वार्ता के बाद टीम बैरंग लौट गई।

गुरुवार को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सड़कों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया था। कचेहरी रोड पर आधी सड़क पर लगे स्टैण्ड व रजिस्ट्री कार्यालय के पास सड़क से सटे अधिवक्ताओं के चैंबर को हटाने के लिए नोटिस जारी की गई थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। शनिवार को नायब तहसीलदार केपी सिंह, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, कोतवाली पुलिस की टीम पहंुची थी। ईओ ने बताया कि मौके से कुछ बाइकों को हटवाया गया था। लेकिन जिस स्थान को पार्किंग के लिए चुना गया वहां जगह कम पड़ गई। इसलिए स्थान बढ़ाने के बाद स्टैण्ड वहां से हटाया दिया जाएगा। अधिवक्ताओं के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए वार्ता की गई। अधिवक्ताओं ने पूरा सहयोग करने को कहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें