Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीThe devotee reached Mahadeva carrying a vessel of seventy liters of water
सत्तर लीटर जल के कांवर को ले महादेवा पहुंचा श्रद्धालु
बाराबंकी। पैरों में छाले और उसमें बंधी पट्टियां मगर महादेव के दर्शन को लेकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 5 Aug 2024 01:35 PM
बाराबंकी। पैरों में छाले और उसमें बंधी पट्टियां मगर महादेव के दर्शन को लेकर उत्सुकता बरकरार। जी हां, कुछ ऐसा ही दिखा फतेहपुर के भगौली क्षेत्र से सत्तर लीटर जल को कंधे पर लेकर पहुंचे युवक अमन, पवन व साजन के चेहरे पर। दो स्टील के कंटेनर को कंधे पर कांवर की भांति बनी टोकरी में रखकर युवा 14 दिन पहले अपने गांव से निकले थे। इन युवाओं ने कहा कि उनके कदम अब तब थमेंगे जब भगवान शिव का वह लेकर आए जल से अभिषेक करेंगे। इन युवाओं के पांवों में गहरे छाले पड़े थे। पट्टियां बांधकर यह अपना सफर नंगे पांव ही तय कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।