ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबाराबंकी-45 उपनिरीक्षकों का एसपी ने किया तबादला

बाराबंकी-45 उपनिरीक्षकों का एसपी ने किया तबादला

बाराबंकी। एक ही विधानसभा क्षेत्र में तीन वर्ष की अवधि पूरी करने वाले

बाराबंकी-45 उपनिरीक्षकों का एसपी ने किया तबादला
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीTue, 21 Sep 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी। एक ही विधानसभा क्षेत्र में तीन वर्ष की अवधि पूरी करने वाले उपनिरीक्षकों का तबादला एसपी यमुना प्रसाद ने मंगलवार को किया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक चौकी इंचार्ज और आधा दर्जन वरिष्ठ उपनिरीक्षकों के साथ कुल 45 लोगों को अलग-अलग थानों में तैनाती दी है।

एसपी ने जारी आदेश में चंद्रकांत सिंह एसएसआई सुबेहा से एसएसआई थाना कुर्सी, अरुण कुमार सरोज कोतवाली से एसएसआई थाना मसौली, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा सूरजगंज चौकी प्रभारी से एसएसआई असंद्रा, अमर बहादुर सिंह एसएसआई फतेहपुर से एसएसआई सफदरगंज, सतीश कुमार सिंह सफदरगंज से एसएसआई फतेहपुर, सुभाष चंद्र यादव कुर्सी से एसएसआई हैदरगढ़, मदन पाल जैदपुर से एसएसआई सुबेहा, कन्हैया यादव बदोसराय से एसएसआई जैदपुर बनाया है। इसी प्रकार सुधीर कुमार यादव चौकी प्रभारी जेल से चौकी प्रभारी मसौली, सुरेश चंद्र मिश्रा त्रिलोकपुर से कस्बा दरियाबाद चौकी प्रभारी, ध्यानेंद्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सराय गोपी, विनोद कुमार चौकी प्रभारी लखैचा मानपुर, पटपट नाथ तिवारी चौकी प्रभारी सूरतगंज, धर्मेंद्र सिंह फतेहपुर से चौकी प्रभारी दिलावलपुर, कृष्ण बली सिंह कस्बा चौकी फतेहपुर प्रभारी, कन्हैया कुमार पांडे मसौली से त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।

इसके अलावा जरीफ अहमद, परमानन्द पाण्डेय, अशोक कुमार सरोज, अनिल कुमार, हर्दोष सिंह, अशोक कुमार यादव, सुग्रीव यादव, राज बहादुर, हरीलाल यादव, प्रभुनाथ, रामराज चौधरी, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीनाथ मिश्र, अवधेश त्रिपाठी, प्रमेन्द्र प्रताप सिंह, तेज बहादुर, रामजी सिंह, परवेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, दिनेश चन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद, श्रीमती माया यादव, श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती सुशीला देवी, रुचि राठौर व श्रीमती कमलेश कुरील समेत कुल 45 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें