Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीSecond Grade Boy Dies of Electric Shock from Pole in Haidergarh

बाराबंकी-खम्भे में उतर रहे करंट से चिपककर बालक की मौत

हैदरगढ़ में एक कक्षा दो के छात्र असद अली की बिजली के खम्भे से चिपकने के कारण मृत्यु हो गई। गांववालों ने किसी तरह उसे खम्भे से अलग किया, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 16 Aug 2024 06:05 PM
हमें फॉलो करें

हैदरगढ़। कक्षा दो में पढ़ने वाला बालक शौच करके घर वापस आ रहा था। सामने से आ रही कार से बचने के लिए वह किनारे हुआ। इसी दौरान उसका पैर फिसला और गिर पड़ा। उसका शरीर पास में लगे बिजली के खम्भे जा टकराया। खम्भे में उतर रहे बिजली के करंट से चिपककर वह तड़फने लगा। ग्रामीणों ने किसी प्रकार बालक को डंडे आदि से खम्भे से अलग किया। परिजन उसे सीएचसी लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही बालक का अंतिम संस्कार कर दिया। जनपद रायबरेली के थाना बछरावां के रसूलपुर गांव निवासी मोहम्मद इरशाद का पुत्र असद अली (11) कोतवाली हैदरगढ़ के लाही गांव निवासी अपने नाना हाशिम अली के यहां अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करता था। उसके पिता गैर प्रांत में नौकरी करते हैं। हैदरगढ़-रायबरेली मार्ग पर स्थित एक स्कूल में असद कक्षा दो में पढ़ता था। शुक्रवार को सुबह असद अली खेत में शौच के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव के अंदर जा रही कार से बचने के लिए असर सड़क को छोड़कर किनारे आने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला तो उसने बचने के लिए पास लगे बिजली के खम्भे को पकड़ा। खम्भे में करंट आ रहा था। करंट लगने से असद चीखते हुए वहीं गिर पड़ा। राहगीरों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकजुट हुए। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे की मदद से किसी प्रकार असर को खम्भे से दूर किया। सूचना पर मौके पर परिजन आ गए। बेहोश हो चुके असद को लेकर परिजन सीएचसी हैदरगढ़ ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रोते बिलखते परिजन बालक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने मूल जनपद रायबरेली स्थित अपने गांव लेकर चले गए। लाही के ग्रामीणों ने बताया कि करंट से किशोर की मौत की सूचना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद कर्मचारियों ने खम्भे में बंधी अर्थिक वायर को कटाकर ले गए। इसी वायर से खम्भे में करंट उतर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें