Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPolice Seize 393 Grams of Morphine and Arrest Four Traffickers in Barabanki

मार्फीन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Barabanki News - बाराबंकी जिले में पुलिस ने 393 ग्राम मार्फीन बरामद की और चार तस्करों को गिरफ्तार किया। सुबेहा पुलिस ने 281 ग्राम, सतरिख पुलिस ने 187 ग्राम और फतेहपुर पुलिस ने 25 ग्राम मार्फीन के साथ आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 28 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 393 ग्राम मार्फीन बरामद कर तस्करो को गिरफ्तार किया। थाना सुबेहा पुलिस शनिवार को गश्त के दौरान पारसनाथ रामपुजन तिवारी निवासी ग्राम एक्का ताजपुर थाना शुकुलबाजार जिला अमेठी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों केपास 281 ग्राम मार्फीन व एक बाइक बरामद की। थाना सतरिख पुलिस ने अर्जुन यादव निवासी ग्राम भिटौली कला थाना सतरिख को 187 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया। थाना फतेहपुर पुलिस ने रामबरन निवासी रसूलपुर दरगाह थाना देवा को 25 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें