बाराबंकी-एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
Barabanki News - मसौली में एक बाइक चालक राज बाल्मीकि को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया। घटना के एक माह बाद, पीड़ित ने पुलिस...

मसौली। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर डेढ़ माह पहले सड़क दुघर्टना में घायल चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। जिला गोण्डा के बरगवां कोतवाली के सेमरा निवासी राज बाल्मीकि 15 अक्टूबर को अपने घर से बाइक से बाराबंकी जा रहा था। मसौली क्षेत्र के कुड़वा गांव के निकट शहरी बीर बाबा देवस्थान के पास अचानक तेज रफ्तार आ रही गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गिर पड़ा और गम्भीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां पर उसका इलाज किया गया। घटना के एक माह बाद पीड़ित ने एसपी को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जंाच शुरु की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।