Mystery of 14 Monkey Deaths Unfolds in Amseruwa Police and Forest Department Investigate 14 बंदरों की मौत मामले में दो लोग हिरासत में, जांच जारी, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMystery of 14 Monkey Deaths Unfolds in Amseruwa Police and Forest Department Investigate

14 बंदरों की मौत मामले में दो लोग हिरासत में, जांच जारी

Barabanki News - कोठी के अमसेरूवा गांव के पास दो दिन में 14 बंदरों के शव मिले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और मथुरा के दो लोगों को हिरासत में लिया है। वन विभाग ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 16 Sep 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
14 बंदरों की मौत मामले में दो लोग हिरासत में, जांच जारी

कोठी। थाना क्षेत्र के अमसेरूवा गांव के समीप डीहा संपर्क मार्ग पर दो दिन में 14 बंदरों के शव मिले थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई है। वन विभाग भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। घटना कारित आरोपियों चिन्हांकन के प्रयास कर रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के मऊ गोरपुर में बंदरों को पकड़ने आई टीम के द्वारा घटना घटित होना उजागर हो रहा है। उनके पकड़ने दौरान नशीली दवा इस्तेमाल से मौत हुई। सोमवार को कोठी पुलिस ने मथुरा जनपद के दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जिस स्थान पर मृत बंदर मिले हैं वह मऊ गोरपुर गांव से करीब 10 किमी दूर है। पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस व वन विभाग मामले में जांच कर रही है। वन दरोगा सचिन कुमार पटेल ने बताया कि घटना के दो दिन पहले मथुरा जनपद की टीम मऊ गोरपुर में बंदर पकड़ने पहुंची थी। इसी दिशा में जांच आगे बढ़ाते हुए कार्रवाई जारी है। इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया का कहना कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर, 14 बंदरों के शवों का सतरिख थाना क्षेत्र के करीमाबाद मलौली के जंगल में अंतिम संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।