Marfin Drug Trafficking Continues Despite Police Crackdown in Jaidpur जैदपुर तस्करी का गढ़ बना, एक हफ्ते में पकड़ी करोड़ों की मार्फिन, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMarfin Drug Trafficking Continues Despite Police Crackdown in Jaidpur

जैदपुर तस्करी का गढ़ बना, एक हफ्ते में पकड़ी करोड़ों की मार्फिन

Barabanki News - जैदपुर के टिकरा उसमा, टिकरा मुर्तजा सहित कई गांवों में मार्फीन और कच्चे पाउडर की बिक्री हो रही है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की और कई गिरफ्तारियां की, लेकिन तस्करी नहीं रुक रही है। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 27 Dec 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on
जैदपुर तस्करी का गढ़ बना, एक हफ्ते में पकड़ी करोड़ों की मार्फिन

जैदपुर। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा उसमा, टिकरा मुर्तजा, चन्दौली, टेरा सहित कई गंाव मार्फीन व क्रूड पाउडर की बिक्री का गढ़ बना है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के कई तस्करो के विरुद्व गैंगस्टर की कार्रवाई की, मगर तस्करी नहीं रुक रही है। पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने करोड़ों की मार्फीन पकड़कर कई लोगों को जेल भेजा है। जैदपुर के टिकरा उसमा, टिकरा मुर्तजा में मार्फीन व कू्रड पाउडर की खरीदी फरोख्त का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। पिछले दिनों ग्राम टिकरा मुर्तजा निवासी इरशाद उर्फ मोनू को पुलिस ने तीन सौ पचास ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। ग्राम जहीरुददीन मोड़ पर पुलिस ने रामू व चन्द्रभान को मार्फीन के साथ पकड़ा था। एक सप्ताह पहले पुलिस ने एक करोड़ की मार्फीन के साथ ग्राम टिकरा उसमा निवासी परवेज को गिरफ्तार किया था। पुलिस की सख्ती के बावजूद क्षेत्र में मार्फीन की तस्करी का कारोबार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।