Loader Driver Attempts to Flee After Breaking Signal in Barabanki सिग्नल तोड़कर भाग रहे लोडर चालक को पुलिस ने पकड़ा, वाहन सीज, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsLoader Driver Attempts to Flee After Breaking Signal in Barabanki

सिग्नल तोड़कर भाग रहे लोडर चालक को पुलिस ने पकड़ा, वाहन सीज

Barabanki News - बाराबंकी में लोडर चालक ने सिग्नल तोड़कर भागने का प्रयास किया। यातायात प्रभारी राम यतन यादव ने चालक को दौड़कर रोका और वाहन को सीज कर दिया। लोडर में करीब 20 मजदूर बैठे थे। चालक पर वाहन चढ़ाने का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 8 Sep 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
सिग्नल तोड़कर भाग रहे लोडर चालक को पुलिस ने पकड़ा, वाहन सीज

बाराबंकी। नाका सतरिख चौराहा से लखनऊ की ओर जा रहे लोडर चालक ने सिग्नल तोड़कर भागने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद यातायात प्रभारी ने दौड़कर उसे रोका और वाहन सीज कर दिया। यातायात पभारी राम यतन यादव सोमवार की शाम पटेल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी। इसी दौरान नाका सतरिख चौराहा की ओर एक लोडर तेज रफ्तार आता हुआ दिखाई दिया। लोडर को रोकने का इशारा सिपाहियों ने किया। इस पर लखनऊ निवासी लोडर चालक अरविंद सिग्नल तोड़ कर भागने लगा। यह देखकर मौके पर मौजूद यातायात पभारी राम यतन यादव ने पीछा कर चालक को रोका।

इसमें करीब 20 मजदूर बैठे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चालक ने यातायात प्रभारी पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इस संबंध में श्री यादव ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। चालक सिगनल तोड़कर भाग रहा था। वाहन को सीज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।