Joy Team Wins Parent Competition at Central Academy Barabanki चैरिटी को हराकर जॉय टीम ने जीती प्रतियोगिता, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsJoy Team Wins Parent Competition at Central Academy Barabanki

चैरिटी को हराकर जॉय टीम ने जीती प्रतियोगिता

Barabanki News - बाराबंकी के सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में अभिभावक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जॉय टीम ने फाइनल में 11 रनों से जीतकर शील्ड जीती। प्रतियोगिता में चार टीमें थीं: पीस, जॉय, होप, और चैरिटी। प्रधानाचार्या ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 21 March 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
चैरिटी को हराकर जॉय टीम ने जीती प्रतियोगिता

बाराबंकी। सेंट्रल एकेडमी विद्यालय बाराबंकी में अभिभावक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अभिभावकों की चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसके्रफाइनल में जॉय टीम ने 11 रनों से मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा जमाया। विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों ने जोश खरोश से हिस्सा लिया। अभिभावक खिलाड़ियों की चार टीमें बनायीं गयीं। जिसमें पीस टीम, जॉय टीम, होप टीम और चैरिटी टीम थी। प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव ने आए हुए अभिभावक खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए, प्रांगण में उनका स्वागत किया। इसके बाद पहला मैच पीस और जॉय टीम के बीच हुआ। जॉय टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच जीत लिया। इसके बाद चैरिटी और होप टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें चैरिटी टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद जॉय व चैरिटी टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें जॉय टीम ने 11 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुलदीप यादव को प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा विजेता टीम को शील्ड व मेडल दिए गए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाचार्य ने आए हुए समस्त लोगों का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।