गैंगेस्टर लगाने के विरोध में ग्रामीणों का जाम व प्रदर्शन
रामसनेहीघाट पुलिस ने मंगलवार को दर्ज किया था गैंग लीडर समेत चार पर...

रामसनेहीघाट पुलिस ने मंगलवार को दर्ज किया था गैंग लीडर समेत चार पर गैंगेस्टर
कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, लाठी फटकार कर ग्रामीणों को खदेड़ा
दरियाबाद (बाराबंकी)। मियागंज गांव के तीन युवकों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमें के विरोध में करीब डेढ़ सौ ग्रामीण सड़क पर उतर आए। दरियाबाद-मियागंज मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर दरियाबाद के अलावा रामसनेहीघाट, दरियाबाद, टिकैतनगर व रामनगर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को शांत कराया। जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने लाठी फटकार कर ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम खुलवाया।
रामसनेहीघाट पुलिस ने दर्ज किया था गैंगेस्टर : रामसनेहीघाट पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लूट व डकैती करने वाले गैंग लीड़र अवधेश के अलावा मियागंज के निवासी अंकित, विजय और दीपचन्द पर गैंगेस्टर के तहत मुकदमा मंगलवार को दर्ज किया था। इसकी सूचना गांव पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर दरियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीण पुलिसकर्मियों से ही उलझने लगे। इस पर रामसनेहीघाट, टिकैतनगर, रामनगर आदि थानों से पुलिस बल मंगवाया गया। मौके पर सीओ रामसनेहीघाट भी पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर मामला शांत कर जाम हटाने का अनुरोध किया। गैंगेस्टर के आरोपी के मुकदमें भी दिखाए। मगर ग्रामीण नहीं माने। इस पर पुलिस बल ने लाठी फटकारी तो ग्रामीण भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने आवागमन चालू करवाया।
