Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीInstructions given to speed up the work by increasing the number of workers

मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य तेज कराने के दिए निर्देश

रामनगर। कुसौरा में सरयू नदी द्वारा कटान किए जाने व बांध सुरक्षा के हो रहे

मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य तेज कराने के दिए निर्देश
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 3 Aug 2024 01:30 PM
share Share

रामनगर। कुसौरा में सरयू नदी द्वारा कटान किए जाने व बांध सुरक्षा के हो रहे कार्य देखने शनिवार दोपहर बाद डीएम सत्येद्र कुमार बांध पर पहंुचे। उन्होंने कार्य और तेज गति से करने तथा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

डीएम को बाढ़ कार्य खंड के अधिशाषी अभियंता शशिकांत सिंह ने बताया कि कटान स्थल पर बांध से नदी की ओर कहीं 20 तो कहीं 30 मीटर दूर तक बड़े पत्थरों की दिवाल बनाकर आगे कटान स्थल पर सीधे ठोकर बनाई जा रही है। इससे नदी का घूम रहा पानी रुक कर आगे बढ़कर निकल जाएगा और कटान रुकेगी। इसी तरह बांस के झाबों में ईंट भरकर व तारों में बोल्डर डाल कर लगाए जा रहे हैं। कटान स्थल के पास 300 मीटर से अधिक बांध को मिट्टी से पाट कर चौड़ा किया गया है। डीएम ने कहा कि मजदूर बढ़ा लें व कार्य और तेज कराए जिससे ज्यादा काम कम समय में हो सके। अक्टूबर नवंबर तक यहां विभाग के लोग रहें और लगातार निगाह रखें। एसडीएम से उन्होने कहा कि आस पास के ग्रामीणों व प्रधान का ग्रुप बना लें जिससे अपडेट मिलता रहेगा तो तत्परता बनी रहेगी। डीएम को यह भी बताया गया कि नदी यहां से कहीं 60 तो कहीं 50 मीटर पर है। रात दिन जेई व एई मौजूद रहकर कार्य कराने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रधान से बांध के नजदीक बसे गांवों व आबादी के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर एसपी दिनेश सिंह, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सहायक अभियंता ऋतिक मिश्रा, अवर अभियंता चंद्र प्रकाश, वीपी सिंह, योगेश कुमार, बीडीओ देवेंद्र सिंह,प्रधान करमुल्लापुर सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें