Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsImam Accuses Youth of Misconduct at Eidgah Seeks Police Action
ईदगाह के इमाम से अभद्रता, दी तहरीर

ईदगाह के इमाम से अभद्रता, दी तहरीर

संक्षेप: Barabanki News - दरियाबाद के ईदगाह के इमाम मौलाना फैजान नदवी ने एक युवक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने युवक के खिलाफ पुलिस चौकी पर तहरीर दी है, जिसमें कहा गया कि युवक किराएदारों को भड़काता है और विरोध करने...

Mon, 8 Sep 2025 12:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकी
share Share
Follow Us on

दरियाबाद। ईदगाह के इमाम ने युवक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इमाम ने युवक के खिलाफ पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत ईदगाह के इमाम मौलाना फैजान नदवी ने कोतवाली दरियाबाद में तहरीर देकर बताया कि वह चीनी मस्जिद के जिम्मेदार हैं। चीनी मस्जिद में जो दुकाने हैं उनके किराएदारों को एक युवक भड़काता रहता है। उनके द्वारा ज़ब विरोध किया जाता है, तब आरोपी द्वारा उनके साथ अभद्रता की जाती है। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध ने कोतवाल मनोज सोनकर ने बतलाया की पीड़ित ने चौकी पर तहरीर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घटना की जानकारी करवा के कार्रवाई की जाएगी।