Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHit-and-Run Accident Claims Life of Middle-Aged Woman in Barabanki

अज्ञात पिकअप की टक्कर से अधेड़ महिला की मौत

Barabanki News - रामसनेहीघाट (बाराबंकी) में अज्ञात पिकअप चालक ने 50 वर्षीय लीलावती को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लीलावती अपने खेत जा रही थीं जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 26 Jan 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात पिकअप की टक्कर से अधेड़ महिला की मौत

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। लखनऊ अयोध्या हाइवे पर ग्राम वैशनपुर कट के पास एक अज्ञात पिकअफ चालक ने अधेड़ महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्राम पूरे वैश्य मजरे धरौली निवासी लीलावती (50) पत्नी बाबूलाल रविवार को सुबह करीब दस बजे अपने खेत जाने के लिए घर से निकली थी। ग्राम वैशनपुर कट के पास से वह नेशनल हाइवे को पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप के चालक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जब तक राहगीर एकत्र होते तब तक चालक पिकअप समेत भाग खड़ा हुआ। उधर टक्कर लगने से लीलावती हाइवे पर लघुलुहान होकर गिरी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गांव वालों को बुलाया तो अधेड़ महिला की शिनाख्त लीलावती के रूप में परिजनों ने की।लीलावती के के पुत्र परिवेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें