Hindu Organizations Protest Against Violence in Bangladesh and Arrest of ISKCON Saints बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHindu Organizations Protest Against Violence in Bangladesh and Arrest of ISKCON Saints

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

Barabanki News - बाराबंकी में मंगलवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और इस्कॉन के संतों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर संत चिन्मय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 3 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

बाराबंकी। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रति जारी हिंसा और इस्कॉन के संतो की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को कई हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जीआईसी ऑडीटोरियम से आक्रोश पदयात्रा निकालते हुए नारेबाजी की। आक्रोशित हिन्दुओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रिहा करने की मांग की। पदयात्रा के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर जाम लग गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन में संत‎ महात्माओं, धार्मिक, व्यापारिक व‎ सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जीआईसी ऑडिटोरियम से पटेल चौराहा तक आक्रोश पद यात्रा साधु संतों व बजरंग दल की अगुवाई में निकाली गई। पदयात्रा में महिलाओं सहित हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग हाथों में तख्ती लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते रहे। पद यात्रा के समापन पर संतो ने एसडीएम आर जगत साई को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीड़न, शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू समाज व्यथित व पीड़ित हैं। इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित है। ज्ञापन में इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके धार्मिक तथा व्यवसायिक स्थलों पर लूट व तोड़फोड अनवरत जारी है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन, बेटियों तथा छोटे बच्चों पर मानवता को शर्मशार करने वाले कृत्य किए जा रहे हैं। ज्ञापन के जरिए

बांग्लादेश में व्याप्त अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा इस्कॉन के संतो की अविलंब रिहाई की पुरजोर मांग की है। इसके पूर्व जीआईसी ऑडिटोरियम में योग गुरु स्वामी चेतनानंद की अध्यक्षता में धरना आयोजित हुआ। धरना को सामाजिक समरसता मंच के संयोजक नरेंद्र, भंते सीत सागर महाराज, गायत्री परिवार के एपी शर्मा, यज्ञाचार्य अरविंद मिश्रा, स्वामी भास्करानंद, सरदार हरपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी शब्दों में निंदा की एवं हिन्दू समाज को एक जुट रहने का आह्वान किया। इस मौके पर अमरजीत, इंद्रेश, बृजेश वैश्य, रामनाथ जिला, राहुल कुमार,सुधीर, अरविंद मौर्य, उपेन्द्र सिंह रावत, राजरानी रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, अंगद सिंह, प्रियंका सिंह रावत, कौशल किशोर त्रिपाठी, रामकुमारी मौर्य, नवीन सिंह राठौर, संतोष सिंह, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, सुजीत चतुर्वेदी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।