दुर्गा पूजा समिति ने भूमि पूजन करवाया
Barabanki News - रामसनेहीघाट के बनिकोडर स्थित हरदेव बाबा मंदिर में दुर्गा पूजा समिति ने मां पिंडि स्वरूपा वैष्णव माता के दरबार, पहाड़ एवं गुफा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। पंडित शिवकुमार तिवारी द्वारा विधिपूर्वक पूजन...

रामसनेहीघाट। बनिकोडर स्थित हरदेव बाबा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा शनिवार को मां पिंडि स्वरूपा वैष्णव माता के दरबार, पहाड़ एवं गुफा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। पूजन अनुष्ठान पंडित शिवकुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कराया। इस अवसर पर समिति के सदस्य आशुतोष वर्मा, दीपक वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, शिवम वर्मा, विपिन वर्मा, राजेश दुबे, मुकेश पाल, श्रवण चौहान, शिवकुमार चौरसिया, कन्हैया कश्यप, कुलदीप पाल, रमेश पाल, नौमीलाल धीमान, अंजय चौरसिया, सुखनंदन, नंदू, सन्तोष, टिंकू, पंकज, सुमित, वासु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूजनोपरांत प्रसाद ग्रहण किया और मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर में होने वाला यह निर्माण कार्य स्थानीय आस्था और उत्साह का प्रतीक माना जा रहा है। समिति ने सभी भक्तों से आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




