होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
Barabanki News - बाराबंकी के देवा रोड स्थित गांधी भवन में फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह रावत और भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य रहे।...

बाराबंकी। बाराबंकी के देवा रोड स्थित गांधी भवन में फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बाराबंकी द्वारा होली मिलन समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत और भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने की, जबकि प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा सहित संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन के दौरान मंच पर स्थानीय और प्रख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। कवि डॉक्टर ओपी वर्मा ‘ओम, अमरीश ‘अंबर, अनिल कुमार श्रीवास्तव ‘लल्लू, शिवकुमार ‘व्यास और दीपक दिवाकर ने अपनी शानदार कविताएं प्रस्तुत कीं। हास्य, व्यंग्य और श्रृंगार रस से भरपूर कविताओं ने श्रोताओं को खूब आनंदित किया और माहौल रंगीन हो गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और कवियों को सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया और रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।