विधिक सेवा प्राधिकरण समितियों के लिए आवेदन मांगे
Barabanki News - बाराबंकी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए अधिवक्ताओं के आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अधिवक्ता, जिनके पास तीन वर्ष से अधिक का अनुभव...

बाराबंकी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण विनियम 2010 के अधीन पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क व प्रभावी विधिक सहायता प्रदान करने के लिए अधिवक्ताओं के आवेदन मांगे गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी व सभी तहसील विधिक सेवा समितियों के लिए विधि व्यवसाय में तीन वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाले इच्छुक अधिवक्ता आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के कार्यालय पर व तहसील विधिक सेवा समितियों से संबंधित आवेदन तहसीलों पर एक अप्रैल तक लिए जाएंगे। चयन के संबंध में सर्वाधिकार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी को प्राप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।