बाराबंकी-प्राइवेट दुकान व इफ्को सेंटरों पर भेजी गई खाद
बाराबंकी। जिले में फास्फेटिक व पोटैशिक उर्वरकों की उपलब्धता पर्याप्त है। जिला कृषि अधिकारी...

बाराबंकी। जिले में फास्फेटिक व पोटैशिक उर्वरकों की उपलब्धता पर्याप्त है। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 1775 एमटी डीएपी, 6487 एमटी एनपीके, 334 एमटी एमओपी तथा 10129 एमटी एसएसपी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कोरोमण्डल कम्पनी की डीएपी, एनपीके की एक रैंक शुक्रवार को जनपद में प्राप्त हो जायेगी। जिसे निजी क्षेत्र के बिक्री केन्द्रों पर आपूर्ति किया जायेगा। इफको द्वारा आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र रनापुर हैदरगढ़ को 25 एमटी एवं इफको ई-बाजार दहिला त्रिवेदीगंज को 25 एमटी एवं एग्रीजंक्शन कमेला को 10 एमटी इफको एनपीके 12:32:16 आपूर्ति किया गया है। किसान भाईयों से अपील है कि अपनी जोत के अनुरूप उर्वरक क्रय करें तथा फसल में संस्तुत मात्रा में ही उर्वरक प्रयोग करें।