बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, तीनों वर्गों में दमदार प्रदर्शन
Barabanki News - बाराबंकी में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने राजकीय इंटर कॉलेज को 1-0 से हराया, अंडर-19...
बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शक उत्साहित रहे। माध्यमिक विद्यालय स्तर की इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-17 वर्ग के फाइनल में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज निदूरा को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं अंडर-14 वर्ग के फाइनल में यूपीएस खेवली ने कंपोजिट विद्यालय बड़ेल को 1-0 से पराजित किया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, राजन सिंह, उमेश, पंकज, राजकुमार, सुनील सरोज, श्वेता उपाध्याय, मनोरमा चौरसिया, जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक व शशि सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। क्रीड़ा सचिव अनंत कुमार अस्थाना ने बताया कि खिलाड़ियों की अंतिम टीमों की घोषणा पात्रता परीक्षण के उपरांत की जाएगी। चयनित खिलाड़ी एक अगस्त को अयोध्या में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में बाराबंकी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




