रोडवेज बस की टक्कर से वृद्ध की मौत
Barabanki News - बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के गनेशपुर मोड़ पर रविवार को एक रोडवेज बस की टक्कर से 68 वर्षीय कृपा राम यादव की मौत हो गई। वह अपने खेत देखने आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को...

बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर गनेशपुर मोड़ के पास रविवार की सुबह रोडवेज बस की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। इस घटना से वहां भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बहराइच जिले का निवासी था। बहराइच जिला के थाना जरवल रोड रेती हाता धनराजपुर बाबा कुटी निवासी कृपा राम यादव (68) का खेत गनेशपुर के मजरा अहाता में है। सरयू नदी में कटान के बाद इसके खेत नदी के दोनों किनारों पर है। कृपा राम ने अपने छोटे भाई छैल बिहारी के बेटे ज्वाला प्रसाद को गोद ले रखा है। वह मुम्बई में मजदूरी करता है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे कृपा राम साइकिल से अपने खेत देखने के लिए अहाता गांव आया था। गनेशपुर मोड़ पर साइकिल से सड़क पार कर रहे कृपा राम को बहराइच की ओर से आ रही अवध डिपो की बस के चालक ने टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। बस को कब्जे में लिया गया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।