ई रिक्शा पलटने से नीचे दबकर वृद्ध की मौत
Barabanki News - फतेहपुर में गुरुवार रात एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 60 वर्षीय देशराज रावत दब गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा तब हुआ जब...

फतेहपुर (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात ग्राम शेखपुर के पास ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार बुजुर्ग इसके नीचे दब गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। वृद्ध को सीएचसी पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फतेहपुर के ग्राम वतिया निवासी देशराज रावत (60), अपने परिवार के कमल किशोर का ई रिक्शा लेकर कुछ ही दूर शेखपुर बाजार सामान खरीदने गए थे। रात करीब आठ बजे वापस लौटते समय रास्ते मे ई रिक्शा एक ठेलिया से टकरा कर असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में देशराज ई-रिक्शा के नीचे दब गए। राहगीरों ने एकत्र होकर ई रिक्शा को सीधा कर उन्हें बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे घर वाले उन्हें लेकर सीएचसी फतेहपुर पहुंचे। लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।