जिला अस्पताल में दो सीटों पर चलेंगी पीडियाट्रिक की कक्षाएं
बाराबंकी जिला अस्पताल को नेशनल बोर्ड एग्जामनेशन (एनबीसी) द्वारा डीएनबी-पीजी की मान्यता मिली है। एमबीबीएस पीडियाट्रिक की पढ़ाई के लिए दो सीटें आवंटित की गई हैं। अस्पताल प्रशासन क्लास रूम और अन्य...
बाराबंकी। रफी अहमद किदवई स्मारक जिला अस्पताल को नेशनल बोर्ड एग्जामनेशन (एनबीसी) द्वारा डिग्री नेशनल बोर्ड (डीएनबी-पीजी) की मान्यती दी गई है। नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वह छात्र जो एमबीबीएस पीडियाट्रिक की डिग्री हासिल करना चाहते हैं वह काउंसलिंग के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी का भी चयन कर सकेंगे। यहां पर एमबीबीएस एमडी द्वारा उनकी पढ़ाई कराई जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला अस्पताल को दो सीटें आवंटित : मेडिकल की पढाई करने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार की यह योजना नेशनल हेल्थ मिशन से वित्तीय पोषित है। जिसके तहत जिला अस्पताल बाराबंकी को एनबीसी द्वारा डीएनबी-पीजी की मान्यती गुरुवार को दे दी गई। यहां पर सिर्फ दो सीटें की स्वीकृति दी गई है। बालरोग स्नातकोत्तर के दो छात्रों की पढ़ाई कराई जाएगी। सीएमएस ने बताया कि नीट परीक्षा काउंसलिंग के लिए अस्पताल का नाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। काउंसलिंग कराने वाले छात्रों को जिला अस्पताल बाराबंकी का नाम पर दो सीटों का व्यौरा दिखेगा।
अस्पताल का प्रशासनिक भवन बनेगा क्लास रूम: मान्यता मिलते ही जिला प्रशासन ने मानक पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया है। गाइडलाइन में क्लॉस रूम के लिए अस्पताल के प्रशासनिक भवन तैयार किया जाएगा। यहां पर स्मार्ट क्लास चलेगी। एमबीबीएस-एमडी बालरोग डॉ. बृजेश कुमार व डॉ. आरके सिंह बतौर प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाएंगे। प्रैक्टिकल के लिए ओपीडी व 42 बेड के पीआईसीयू वार्ड भेजा जाएगा।
महिला अस्पताल को नहीं मिली स्वीकृति:जिला महिला अस्पताल में एमबीबीएस गाइनी के लिए दो सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव निदेशालय में चल रहा था। लेकिन अभी तक यहां पर स्त्रीरोग विशेषज्ञ पढाई केलिए शासन से स्वीकृति नहीं मिल पाई है। एनबीएस द्वारा मान्यता दिए जाने पर सहमति अभी नहीं बन पाई है। जिससे जिला महिला अस्पताल को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
सीएमएस बोले-
जिला अस्पताल में दो बालरोग विशेषज्ञ के छात्रों कक्षाएं चलाने की मान्यता मिल गई है। नीट के छात्रों को शासन से सीटें एलाट होंगी। क्लास रूम को तैयार कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। डीएनबी पीजी की मान्यता अस्पताल को मिलना गर्व की बात है।
- डॉ. बृजेश कुमार, सीएमएस जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।