Demand for Anesthesia Doctors in Barabanki Women s Hospital District Magistrate Takes Action बाराबंकी-महिला अस्पताल में बेहोशी चिकित्सक की हो तैनाती, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDemand for Anesthesia Doctors in Barabanki Women s Hospital District Magistrate Takes Action

बाराबंकी-महिला अस्पताल में बेहोशी चिकित्सक की हो तैनाती

Barabanki News - बाराबंकी में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से महिला अस्पताल में एनिस्थीशिया डॉक्टरों की कमी को लेकर मुलाकात की। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 28 Aug 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-महिला अस्पताल में बेहोशी चिकित्सक की हो तैनाती

बाराबंकी। भाकियू कार्यकर्ता गुरुवार को जिलाधिकारी से मिले। सभी ने जिला महिला अस्पताल में एनिस्थिीशिया (बेहोशी) के चिकित्सक की कमी के चलते रात को आपरेशन न होने की समस्या रखी। जिस पर डीएम ने सीएमएस को फोन कर अव्यवस्थाएं दूर कराने के निर्देश दिए। भाकियू हरपालगुट के जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी किसान नेता सुनील, अरविंद यादव, रामानंद यादव आदि ने डीएम शशांक त्रिपाठी से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा। विक्रांत सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में एनिस्थिीसिया (बेहोशी) डॉक्टर की उपलब्धता न होने से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण उन्हें मजबूर होकर निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।

जहां मरीजों से मोटी रकम वसूल की जा रही है। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड व हृदय रोग के डाक्टर न होने के कारण मरीजों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। समय पर इलाज न हो पाने के कारण मरीज की मौत हो जाती है। ऐसी दशा में जिला अस्पताल में डाक्टरों की तत्काल व्यवस्था कराई जाए। जिससे मरीजों का समुचित इलाज हो सके। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत महिला अस्पताल के सीएमएस को फोन करके कहा कि मरीजों को कोई दिक्कत नहीं चाहिए। तैनाती के बाद जो चिकित्सक अभी तक ज्वाइन नहीं किया है उन्हें फोन करके बुलवाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।