Cyber Fraud Youth Scammed of 24 500 in Fake Obscenity Charges in Fatehpur साइबर क्राइम ब्रांच का बता ठगे 24 हजार पांच सौ, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCyber Fraud Youth Scammed of 24 500 in Fake Obscenity Charges in Fatehpur

साइबर क्राइम ब्रांच का बता ठगे 24 हजार पांच सौ

Barabanki News - फतेहपुर के खदरा गांव में साइबर ठगों ने एक युवक लवलेश कुमार को अश्लील वीडियो बनाने के झूठे आरोप में 24,500 रुपये ठग लिए। ठगों ने उसे बताया कि उसे जुर्माना और सजा का सामना करना पड़ेगा, जिसके चलते उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 29 Dec 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम ब्रांच का बता ठगे 24 हजार पांच सौ

फतेहपुर। साइबर ठगों ने कोतवाली क्षेत्र के खदरा गांव में एक युवक पर अश्लील वीडियों बनाने का आरोप लगाते हुए 24 हजार रूपए ठग लिए। जालसाजों ने क्यूआर कोड के जरिये धन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। फतेहपुर के ग्राम खदरा मजरे शेखपुर अलीपुर निवासी लवलेश कुमार के फोन पर 18 दिसम्बर को अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले जालसाज ने खुद को साईबर क्राइम का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे द्वारा अश्लील वीडियो बनाए गए है। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके तहत दो लाख का जुर्माना तथा छह साल की सजा हो गई है। उसे झांसे में लेकर ठगों ने जुर्माना व सजा कम कराने के एवज में 50 हजार रूपए खाते में भेजने की बात कही। जालसाजों की बातों में फंसकर लवलेश ने भेजे गए क्यूआर कोड के जरिए सम्बंधित खाते में 24 हजार पांच सौ रूपए भेज दिए। इसके बाद उसे ठगे जाने का पता चला। 28 दिसम्बर को उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।