Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCouple Attacked in Their Home Over Minor Dispute in Haidargarh
घर में घुसकर दंपति को पीटा
Barabanki News - हैदरगढ़ के बृम्हनान वार्ड में मामूली बात पर दंपति पर हमला किया गया। आरोपियों ने घर में घुसकर नरथू की पिटाई की और सुमन को भी अपमानित किया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। सुमन ने थाने में शिकायत की है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 20 Sep 2025 01:59 AM

हैदरगढ़। कस्बा बृम्हनान वार्ड में मामूली बात पर दंपति की घर में घुसकर पिटाई कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता सुमन पाठक पत्नी नरथू ने थाने में तहरीर दी। बताया कि बृम्हनान वार्ड निवासी बेचू पाठक आए दिन उसको बुरा-भला कहते हैं। आरोप लगाया कि 14 सितंबर की रात बेचू पाठक, उनके भाई रमेश व लड़के सौरभ व भतीजे सोनू ने उसके पति नरथू की पिटाई कर दी। पति को बचाने दौड़ी तो उसे भी मारा पीटा व अपमानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




