ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीपति सास-ससुर समेत 11 पर मारपीट व दहेज उत्पीडन का केस

पति सास-ससुर समेत 11 पर मारपीट व दहेज उत्पीडन का केस

मायके में रही विवाहिता व उसके परिजनों को पीटने का आरोप हैदरगढ़,संवाददाता।

पति सास-ससुर समेत 11 पर मारपीट व दहेज उत्पीडन का केस
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीThu, 01 Dec 2022 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मायके में रही विवाहिता व उसके परिजनों को पीटने का आरोप

हैदरगढ़,संवाददाता। कोतवाली व कस्बा हैदरगढ़ के मोहल्ला सब्जी मंडी में अपने मायके में रही विवाहिता और परिवारीजनों का ससुरालजनों ने पीट दिया। लोगों ने बीच बचाव का कर मामला शांत कराया। इस घटना से परिजन भी आहत थे। पीड़ित ने अपने पति, सास-ससुर सहित अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजन मायके वालों से एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर समेत 11 लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

कोतवाली व कस्बा हैदरगढ़ के सब्जी मंडी वार्ड निवासी राजेश कुमार की बहन सुशीला का विवाह 13 मार्च 2020 को थाना जैदपुर के खाले का पुरवा मजरे मचौची गांव निवासी जीवन कुमार पुत्र राम सजीवन के साथ हुआ था। पीड़िता सुशीला ने आरोप लगाया है कि ब्याह के बाद से ही पति, सास-ससुर व देवर आदि दहेज कम होने की बात कहकर एक लाख रुपए नगदी की मांग करने लगे। इस मांग को लेकर उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा। बताया कि उसके भाई राजेश उसके यहां आकर पति व ससुर आदि को समझाया भी। आश्वासन दिया कि दहेज की मांग पूरी करने का प्रयास कर रहे हंै। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 20 मार्च 2022 को उसके पति जीवन कुमार, ससुर राम सजीवन, सास राजपती, देवर जग प्रसाद, ननद सीमा व रीतू, चचिया ससुर कन्हई, उनकी पत्नी एवं चचेरे देवर राम औतार सहित 11 लोगों ने उसे पीटा और घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायका में है। पीड़िता सुशीला ने बताया कि 20 नवंबर 2022 को पति जीवन कुमार, ससुर राम सजीव व उसके परिजन कस्बा हैदरगढ़ स्थित उसके घर आए। यहां भी बातचीत के दौरान उसकी पिटाई की गई। उसके भाई राजेश व बृजेश ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी मारा पीटा गया। मोहल्ले के लोगों के आ जाने पर आरोपी अपने वाहन पर बैठकर जान से मार डालने की धमकी देकर निकल गए। पीड़िता की तहरीर पर हैदरगढ़ थाने की पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को नामजद करते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें