चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने अधेड़ पर किया जानलेवा हमला, घायल
Barabanki News - दरियाबाद के मोहल्ला कटरा रोशनलाल में रात को दो बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुसे। सोते समय पीड़ित की नींद खुल गई और उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित घायल...

दरियाबाद। थाना व कस्बा दरियाबाद के मोहल्ला कटरा रोशनलाल में गुरुवार की रात चोरी के इरादे से दो बदमाश घर में घुस गए। इसी दौरान घर में सो रहे अधेड़ की नींद खुल गई। उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश तो बदमाशों ने उसे ही दबोच लिया। मुंह दबा कर उसपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ व अन्य अंगों पर चोट लग गई। बदमाशों के चंगुल से छूटे अधेड़ ने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले। इस घटना से मोहल्ला के लोगों में दशहत है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे थे बदमाश: थाना व कस्बा दरियाबाद के मोहल्ला कटरा रोशन लाल निवासी मो. मसीहा पुत्र जहीर अहमद ने बताया कि बुधवार की रात को वह घर में अपने कमरे में सोया हुआ था। रात करीब साढ़े 12 बजे वह सोया हुआ था। इसी दौरान दो बदमाश छत से होकर सीढ़ी के रास्ते घर में दाखिल हो गए। मुंह दबाकर चाकू से किया हमला: पीड़ित मो. मसीहा ने बताया कि घर में बदमाशों की आहट से उनकी नींद खुल गई। उसकी नजर बदमाशों पर पड़ी तो देखा वह उसकी ओर ही आ रहे थे। उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़ा तो दोनों बदमाशों ने उसे दबोचा लिया। एक बदमाश ने उसका मुंह दबाया और दूसरा बदमाश उनके सीने पर घूंसे से वार करने लगा। जब उसने अपने बचाव का प्रयास किया तो मुक्का मार रहे बदमाश ने चाकू से उसपर वार कर दिया। बचाने में उसके हाथ व कंधे पर चाकू लगा गया। जिससे खून बहने लगा। शोर मचाने पर भागे बदमाश: पीड़ित ने बताया कि चाकू से हाथ पर चोट लगने पर उसने पूरी ताकत से छुड़ाने का प्रयास किया। बदमाशों की पकड़ ढीली पड़ते ही उसने चीखना शुरू कर दिया। जिससे बदमाश भाग निकले। कस्बा के लोगों में दहशत: चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। खून से लथपथ मो. मसीहा को देख कर परिजन व मोहल्ला के लोग हतप्रभ रह गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी दी तो मोहल्ला के लोगों ने बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि मामले में तहरीर पीड़ित की ओर से मिली है। मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




