हाथ में फटा गोला, युवक गंभीर
त्रिवेदीगंज। मेला मंचन के दौरान झांकी पर प्रसन्न होकर गोला दगा रहे

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीMon, 13 Dec 2021 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें
त्रिवेदीगंज। मेला मंचन के दौरान झांकी पर प्रसन्न होकर गोला दगा रहे एक व्यक्ति के हाथ मे गोला दगने से व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत ठाकुरपुर गांव स्थित बहु प्रसिद्ध देव स्थान बाबा भैरो नाथन मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित दो दिवसीय मेला कार्यक्रम के पहले दिन रामलीला का मंचन सोमवार को चल रहा था। मेला मंचन के दौरान निकली झांकी पर प्रसन्न होकर गोला दाग रहे ठाकुरपुर गांव निवासी शिव नरायन गुप्ता के हाथ मे अचानक गोला दगने से वह जख्मी हो गए। आनन फानन उनको इलाज के लिए सीएचसी त्रिवेदीगंज में भर्ती कराया गया है।
