चार दिन से लापता युवक का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका
Barabanki News - सतरिख के जैसाना गांव से चार दिन पहले लापता 18 वर्षीय युवक प्रवेश रावत का शव जंगल में मिला। मृतक के सीने पर धारदार हथियार से घाव के निशान हैं और सिर की चमड़ी उखड़ी हुई है। पुलिस ने हत्या की संभावना से...

सतरिख। थाना क्षेत्र के जैसाना गांव से चार दिन पहले लापता हुए 18 वर्षीय युवक का शव गांव से कुछ दूर जंगल में शनिवार की शाम को मिला। चरवाहों की सूचना पर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरा। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के सीने पर धारदार हथियार से घाव के निशान दिखाई दे रहे थे। सिर की चमड़ी सहित बाल भी नहीं थे। जिससे वह हत्या की बात कह रहे हैं। हालांकि अभी किसी पर आरोप नहीं है। पुलिस ने हत्या होने की संभावना इनकार नहीं कर रही है, लेकिन उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
हालांकि पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर खंगाल रही है। जंगल में मिला युवक का शव: जैसाना गांव से कुछ दूरी पर जंगल है। गांव के लोग यहां अपने मवेशी चराने जाते हैं। शनिवार की शाम कई लोग जंगल में अपने मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान झाड़ी में एक युवक का शव देख कर वह लोग ठिठक गए। पास जाकर देखा तो शव गांव के ही प्रवेश रावत (18) पुत्र जग्गूलाल का था। यह सूचना गांव में आग की तरह फैली तो कुछ ही देर में वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सीने पर दिखे गहरे घाव: प्रवेश का शव देखकर उसके बड़े भाई विनोद बिलख कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि प्रवेश के सीने से गहरे घाव थे। देखने से लग रहा था कि किसी धारदार हथियार से सीने पर गोदा गया है। उसने बताया कि सिर एकदम सफेद था। जिससे लग रहा था कि मृतक की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया है। जिससे सिर की चमड़ी सहित उखड़ गई है। हालांकि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस के साथ फॉरेसिक टीम ने की जांच: लोगों ने युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने फॉरेसिंक टीम भी बुलाई। टीम ने घटनास्थल के आसपास से कई नमूने जुटाए हैं। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंचे। श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अभी स्पष्ट रूप से हत्या की बात नहीं कही जा सकती। हालांकि उन्होंने हत्या की संभावना से इनकार भी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है। फोन आने पर एक अक्टूबर की रात को घर से गया था युवक: मृतक के भाई विनोद ने बताया कि प्रवेश इंटरमीडिएट का छात्र था। एक अक्टूबर की रात करीब नौ बजे किसी का फोन आने पर वह घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात होने परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। विनोद ने बताया कि दो अक्टूबर को सतरिख थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शनिवार की शाम उसका शव मिलने की सूचना मिली। लोग इस मामले को आशनाई से जोड़ कर भी देख रहे हैं। इस संबंध में कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक चार दिन से लापता था। इसकी गुमशुदगी दर्ज है। शनिवार को युवक का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




