ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबाराबंकी-सालों से गायब वार्ड ब्वॉय होगा बर्खास्त

बाराबंकी-सालों से गायब वार्ड ब्वॉय होगा बर्खास्त

बाराबंकी। डाक्टरों की मनमानी देख मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे नवागत सीएमओ...

बाराबंकी-सालों से गायब वार्ड ब्वॉय होगा बर्खास्त
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीTue, 20 Jul 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी। डाक्टरों की मनमानी देख मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे नवागत सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा दंग रह गए। सर्जिकल वार्ड को स्टोर रूम बना दिया, वार्ड ब्वाय सालों से नहीं आ रहा है, एसएम की इमरजेंसी लीव रजिस्टर पर दर्ज ही नही मिली। सीएचसी अधीक्षक बिना बताए गायब मिले। यह हाल था जैदपुर व सतरिख सीएचसी का।

नवागत सीएमओ का चार्ज लेने वाले डॉ. रामजी वर्मा यहां अचानक पहुंचे थे। जैदपुर सीएचसी में अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार बिना किसी सूचना के गायब थे। उपस्थित पंजिका देखी गई तो इसी माह की 9,10,19 व 20 जुलाई को उनकी हाजिरी दर्ज नहीं थी। तैनात एसएम अजय आकस्मिक अवकाश पंजिका पर अंकित नहीं मिला। सर्जिकल वार्ड स्टोर रूम में तब्दील मिला। सीएमओ ने तत्काल खाली कराने के आदेश डॉ. देवेश पटेल को दिए। सतरिख सीएचसी में कामकाज संतोष जनक मिला, लेकिन उपस्थित पंजिका देख वो चौंक पड़े। यहां तैनात वार्ड ब्वाय अंकित द्विवेदी कई साल से गायब चल रहा है। कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। सीएमओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उसे बर्खास्त करने की बात कही है। टीकाकरण केंद्र देखा और संतुष्टि जाहिर की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें