ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबाराबंकी-सड़क हादसों में चौकीदार के पुत्र समेत दो की मौत, एक गंभीर

बाराबंकी-सड़क हादसों में चौकीदार के पुत्र समेत दो की मौत, एक गंभीर

बाराबंकी। टिकैत नगर व बदोसराय थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पुलिस विभाग...

बाराबंकी-सड़क हादसों में चौकीदार के पुत्र समेत दो की मौत, एक गंभीर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीFri, 11 Nov 2022 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी। टिकैत नगर व बदोसराय थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पुलिस विभाग के चौकीदार के पुत्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अधेड़ महिला गंभीर घायल है। घटना से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

सब्जी लेकर घर लौट रहा था युवक: टिकैतनगर थाना के गांव नबीपुर निवासी परमेश्वर (27) पुत्र रामतेज गुरुवार की देर शाम को खेतासराय बाजार सब्जी लेने बाइक से गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे वह घर लौट रहा था। इसी दौरान बाजार में किसी वाहन ने इसकी बाइक में ठोकर मार दी। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। बताया जा रहा है कि मृतक का पिता रामतेज खेतासराय में ही पुलिस का चौकीदार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के घर में कोहराम मचा है।

बाइक सवार पर गिरी पेड़ की डाल: सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार दरियाबाद थाना के गोपालपुर मजरे खलसापुर निवासी उमेश गौतम (22) अपने भाई राजेश की सास मायावती (55) निवासी ग्राम अइंदीपुर चौकी अहमदपुर थाना जैदपुर से लेकर बदोसरांय कोतवाली के ग्राम चमारनपुरवा मजरे भवानीपुर ददरौली एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। उधौली-सिरौलीगौसपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह ग्राम डूंडी के निकट भंग्गी बाबा की मजार के पास पहुंचा था। इसकी बाइक के आगे आगे एक डंपर चल रहा था। डम्फर का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे लगे शीशम के पेड की डाल से टकरा गया। डम्फर तो आगे निकल गया मगर डाल टूटकर पीछे आ रहे उमेश की बाइक पर सीधे गिरी। पेड़ की डाल सीधे उमेश के सिर पर गिरी थी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक गिरने व डाल की चोट लगने से मायावती गंभीर रूप से घायल हो गई। हालत गंभीर होने पर उन्हे संयुक्त चिकित्सालय सिरौली से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें