Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीBarabanki Ranks Last in Student Attendance New Orders Issued to Improve Situation

विद्यालय में छात्र उपस्थिति 75 फीसद से कम हो दी जाएगी प्रतिकूल प्रविष्टि

बाराबंकी में परिषदीय विद्यालयों की छात्र उपस्थिति रैंकिंग में 75वां स्थान मिला। समीक्षा बैठक में नाराजगी के बाद बीएसए ने नया आदेश जारी किया है। इसमें अगस्त में 75% से कम उपस्थिति वाले प्रधानाध्यापकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 16 Aug 2024 06:09 PM
share Share

बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति की रैंकिंग में बाराबंकी 75वें स्थान पर है। समीक्षा बैठक ने इस शर्मनाक स्थिति पर नाराजगी जताई है। इसके बाद से स्कूलों में छात्र उपस्थिति सुधारने के लिए बीएसए ने नया आदेश जारी कर दिया है। इसमें छात्र उपस्थिति 75 से कम होने पर प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। इस आदेश के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा है। प्रदेश में मिला 75वां स्थान: मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर जुलाई में मध्यान्ह भोजन व छात्र उपस्थिति की शासन स्तर पर हुई समीक्षा में बाराबंकी को प्रदेश में 75वां स्थान मिला है। इससे डीएम सत्येंद्र कुमार खासे नाराज हैं। उन्होंने अगस्त में छात्र उपस्थिति 75 फीसद से कम वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये हैं।

जारी किया गया आदेश: परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति के मामले में जिले की सबसे खराब स्थिति होने और डीएम के निर्देश के बाद बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि अगस्त में जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी उनके प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्याकों को प्रतिकूल प्रवष्टि दी जाएगी। साथ ही बीएसए ने स्कूलों में छात्रों का पंजीकरण बढ़ाने का भी आदेश दिया है।

निपुण लक्ष्य हासिल करने में भी आ रही दिक्कत: शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति, पंजीकरण बढ़ाने और अब कक्षा पांच तक उन्हें निपुण करने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के प्रयासों के बाद भी छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है। जिसका असर निपुण लक्ष्य पर भी पड़ रहा है। छात्रों के विद्यालय नहीं पहुंचने ने उनका पठन पाठन भी प्रभावित है। इसके लिए शिक्षकों ने अपने क्षेत्र में अभिभावकों से संपर्क तेज कर दिया है। उनके द्वारा छात्रों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है।

कोट

छात्र उपस्थिति के मामले में कई विद्यालयों की स्थिति खराब है। ऐसे में अगस्त में जिन स्कूलों में छात्र उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी वहां के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

संतोष कुमार देव पांडेय-बीएसए बाराबंकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें