ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबाराबंकी : मदरसे पर फहराया गया इस्लामिक झंडा

बाराबंकी : मदरसे पर फहराया गया इस्लामिक झंडा

पुलिस और तहसील के अफसरों ने उतरवाया झंडा हाफिज समेत दो को हिरासत में लिया

बाराबंकी : मदरसे पर फहराया गया इस्लामिक झंडा
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीThu, 26 Jan 2023 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस और तहसील के अफसरों ने उतरवाया झंडा

हाफिज समेत दो को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी

सुबेहा (बाराबंकी)। सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरा जमीन हुसैनाबाद गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन मदरसा में तिरंगा की जगह इस्लामिक झंडा फहराया गया। इस्लामिक झंडा देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर आनन-फानन पुलिस व तहसील प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और झंडे को उतरवाया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद वासियों में गुरुवार को उत्साह दिखा। इसी दौरान सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव स्थित अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन मदरसा में तिरंगा की जगह इस्लामिक झंडा फहराए जाने की सूचना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया। आनन फानन सुबेहा पुलिस व हैदर गढ़ तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और झंडे को नीचे उतरवाया। इस दौरान स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि झंडे को आसिफ ने फहराया। सूचना पाकर मौके पर सीओ हैदरगढ़ तहसीलदार पहुंचे थे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जांच की जा रही है। मदरसे के मौलवी का कहना है कि उनके धर्म में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता। पुलिस ने इस मामले में हाफिज मोहम्मद मोहम्मद सोहराब व मोहम्मद तफ्सील तबरेज निजामुद्दीन रिजवान को हिरासत में लिया है। सीओ हैदर गढ़ जेएन अस्थाना ने बताया कि इस्लामिक झंडा फहराए जाने की जानकारी मिली है। लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें