ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबाराबंकी-राशन नहीं बंटा तो सड़कें जर्जर की हुई शिकायत

बाराबंकी-राशन नहीं बंटा तो सड़कें जर्जर की हुई शिकायत

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी फरियाद कई शिकायतों का टीम ने मौके

बाराबंकी-राशन नहीं बंटा तो सड़कें जर्जर की हुई शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीSat, 04 Sep 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी फरियाद

कई शिकायतों का टीम ने मौके पर जाकर किया निस्तारण

हैदरगढ़। प्रधान पहुंचे कि उनके यहां राशन हीं नहीं बांटा जा रहा है। वहीं लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे से गांव वाली सड़कों के जर्जर होने समेत कई समस्याओं को लेकर लोग हैदरगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में पहुंचे। इस दौरान डीएम डा. आदर्श सिंह ने समस्याओं को सुनकर उनके समुचित समाधान का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों को लेकर सुबह से ही फरियादियों के आने का क्रम शुरू हो गया था। थाना लोनीकटरा के खैरा निवासी रामनरायन के परिवारीजनो ने शिकायत की कि उनके घर के सामने घूर लगा है। लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते न्याय नहीं मिला। जिलाधिकारी ने थाना लोनीकटरा को फटकार लगाते हुए घूर हटवाने के लिए तत्काल पुलिस व राजस्व टीम भेजा। इसी क्रम में वृद्ध जगजीवन प्रसाद ने शिकायत की कि अन्त्योदय राशन कार्ड से उसके परिवार के लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने चंद मिनटों में परिवार के नाम राशन कार्ड में अंकित करा दिया। इसी क्रम में कौड़िया मजरे कनवा के बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे से गांव तक की जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मण्डी परिषद से बनी इस डामरीकृत सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मण्डी परिषद से सड़क बनवाए जाने के लिए लिखा जा रहा है। मझियावा के ग्राम प्रधान अशरफ खान ने कोटेदार द्वारा सरकारी राशन के वितरण में धांधली की शिकायत की। डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को जांच के आदेश दिए। वहीं भिखारी खेर के राम सुफल तिवारी ने बंजर भूमि पर दबंगो के अवैध कब्जे की शिकायत की। भिलवल के चेतराम ने अपने मृतक भाई अयोध्या प्रसाद के परिवारी जनों को पारिवारिक सहायता दिलाने की फरियाद की। थलवारा के राम केवल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार न देने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने सभी मामलों मे जाच के आदेश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें