समानता और समरसता को समर्पित रहे अटल : धर्मपाल सिंह
Barabanki News - बाराबंकी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी का धूमधाम से आयोजन हुआ। सुशासन दिवस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अटल जी के योगदानों को याद किया और उनकी योजनाओं को...

बाराबंकी। अटल जी समानता और सामाजिक समरसता के प्रति तन-मन-धन से आजीवन समर्पित रहे। एक जनसेवक, राजनेता व प्रधानमंत्री के रूप में उनकी देश सेवा को सदैव याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री बनने के बाद अंत्योदय की संकल्पना को सबसे पहले अटल जी ने धरातल पर उतारा। यह बात बुधवार को रामसनेही घाट के मिनी स्टेडियम में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कही। उधर, जिले में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी की धूम रही। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके उनको याद किया। भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शनी लगाई गई ।
रामसनेहीघाट संवाद के अनुसार खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा द्वारा मिनी स्टेडियम में आयोजित आयोजित सुशासन दिवस समारोह में प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अटल जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर बताया। इस मौके पर राज्य मंत्री श्री शर्मा ने युवाओं को श्री वाजपेयी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। समारोह को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। फतेहपुर संवाद के अनुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर ग्राम छेदा के प्राथमिक विद्यालय में सुशासन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्मित सडक पर सुशासन यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में श्यामनाथ त्रिपाठी, माधवराम शुक्ल, राम विजय मिश्र, रामचन्द्र वर्मा, अरूण सिंह, कमलेश मौर्य को सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।