दंपत्ति को बंधक बनाकर बदमाशों ने नगदी व जेवर लूटे
Barabanki News - निंन्दुरा (बाराबंकी) में बड्डूपुर थाने के नया पुरवा मजरे बड़ागांव में बदमाशों ने एक दम्पत्ति को बंधक बना कर पीटा और 25 हजार रुपए की नकदी तथा डेढ़ लाख के जेवरात लूट लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा...

निंन्दुरा (बाराबंकी)। बड्डूपुर थाने के नया पुरवा मजरे बड़ागांव में शनिवार देर रात घर में घुसे बदमाशो ने दम्पत्ति को बंधक बना पीटा और 25 हजार की नकदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात लेकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। नया पुरवा निवासी स्वामी दयाल सिसोदिया विद्यापीठ के गेट के समीप मकान में रहते हैं। शनिवार की रात करीब 1:30 बजे घर में आहट पाकर उनकी नींद खुली। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने चार बदमाश खड़े थे। स्वामी दयाल ने बताया कि तमंचा दिखाकर सभी बदमाश घर में घुस आए। गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने स्वामी दयाल और उनकी पत्नी गीता देवी को एक कमरे में ले जाकर बंद करना चाहा। विरोध करने पर बदमाशों ने स्वामी दयाल की पिटाई की। इसके बाद उन्होंने दोनों को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने अलमारी मैं रख 20 हजार रुपए के साथ 1 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवर निकल लिए और फिर भाग खड़े हुए। स्वामी दयाल ने किसी प्रकार पड़ोसियों को फोन करके अपना कमरा खुलवाया और घटना की सूचना 112 नंबर डायल करके दी। टूटना के बाद पहुंचे पुलिस में आसपास कांबिंग की मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। स्वामी दयाल की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।