ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीबाराबंकी-जच्चा-बच्चा मौत के मामले में एएनएम निलंबित

बाराबंकी-जच्चा-बच्चा मौत के मामले में एएनएम निलंबित

कोठी। असंद्रा पीएचसी पर जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में डेढ माह बाद एएनएम को

बाराबंकी-जच्चा-बच्चा मौत के मामले में एएनएम निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीThu, 21 Oct 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोठी। असंद्रा पीएचसी पर जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में डेढ माह बाद एएनएम को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

सिद्धौर सीएचसी के अंतर्गत पीएचसी असंद्रा (अकोहरी) पर क्षेत्र के डिगसरी निवासी परमा देवी (23) पत्नी रामप्रवेश को प्रसव पीड़ा होने पर 6 सिंतबर भर्ती कराया था। जहां मौजूद एएनएम सरिता देवी के द्वारा जच्चा बच्चा के स्वस्थ होना बताया। लेकिन कुछ ही देर में मृत बच्चा पैदा होने के साथ प्रसूता की मौत की खबर परिजनों को दी। परिजनों ने एएनएम की मांग पूरी ना करने पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। आरोप था कि प्रसूता के पेट पर अत्याधिक दबाव डालकर डिलीवरी कराई गई थी। जिसकी जांच एसीएमओ डा. वीके दोहरे द्वारा की गई। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप जांच में सही पाए गए। इस संबंध में पीएचसी अधीक्षक डॉ. मदन कुमार ने बताया कि जज्जा बच्चा मौत के मामले में एएनएम सरिता देवी को निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें