ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बाराबंकीगेस्ट हाउस के साथ मछली घर भी संवर रहा

गेस्ट हाउस के साथ मछली घर भी संवर रहा

देवा शरीफ। देवा मेला के शुभारम्भ में मात्र आठ दिन शेष है। ऐसे में मेला

गेस्ट हाउस के साथ मछली घर भी संवर रहा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीSun, 22 Oct 2023 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

देवा शरीफ। देवा मेला के शुभारम्भ में मात्र आठ दिन शेष है। ऐसे में मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था के साथ ही रंगाई पुताई में दर्जनों मजदूर जुटे है। 30 अक्टूबर की शाम को डीएम की पत्नी द्वारा मेले का विधिवत पारम्परिक तरीके से स्वागत होगा।

गेस्ट हाउस के साथ मछली घर को भी सजाया जा रहा : देवा शरीफ स्थित महान सूफी संत हजरत हाजी वारिस अली शाह के पिता कुर्बान अली शाह की याद में प्रत्येक वर्ष लगने वाला देवा मेला इस वर्ष 30 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। देवा मेला के शुभारम्भ से पहले सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का निर्देश डीएम ने दिया है। इसे लेकर मेला क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में मजदूर डटे हैं। बीस मजदूर जहां मेला क्षेत्र में घास-झाड़ियां आदि की छंटाई में लगे हैं। वहीं चार राजमिस्त्री मरम्मत कार्य में मजदूरों के साथ लगे हैं। इसके अलावा 18 पेंटर मेले के गेट से लेकर अन्य स्थानों पर रंगाई पुताई में मजदूरों के साथ जुटे हैं। सुपरवाइजर इक़तिदार अहमद सक्कू, जेई विपिन कुमार ने बताया मेला परिसर में तैयारियों को उद्घाटन से एक दिन पहले ही पूरा करने का लक्ष्य है। सुपरवाइजर सक्कू ने बताया इस बार डीएम के आदेश पर मछली घर और गेस्ट हाउस की भी मरम्मत के साथ रंगाई पुताई कराई जा रही है। वहीं कूड़ा उठाने व नाला सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका नवाबगंज से आए सफाई सुरवाइजर मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि गैंग लगा दिया गया है। विद्युत विभाग के एसडीओ रमाशंकर पाल और जेई शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा ढीले पड़े तारों कसवा रहे हैं। जर्जर तारों को बदलने में मजदूर व कर्मचारी जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं मार्ग प्रकाश के लिए सभी खम्भों पर लाइटें भी लगवाई जा रही है।

नगर पंचायतों के वार्डों में फैली है गंदगी:देवा शरीफ। देवा मेला में हजारों की संख्या में जायरीन आएंगे। देवा में रहने वाले तमाम लोगों के रिश्तेदार मेले के कारण आते हैं। मगर नगर पंचायत द्वारा वार्डों में सफाई व्यवस्था अभी नहीं शुरू कराई गई है। अधिकांश स्थानों पर नाले व नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। मोहल्लों में कई स्थानों पर कूड़ा न उठाए जाने के कारण गंदगी के ढेर भी पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूरदराज से आने वाले जायरीन भीषण गंदगी के कारण फैल रहे मच्छरों से भी परेशान होंगे। मगर नगर पंचायत इस दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े