युवक को असलहा दिखाकर मारपीट
Barabanki News - रामनगर के गोंदौरा निवासी आलोक मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 6 अगस्त को उनके साथ असलहे के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई, जिससे उन्होंने...

रामनगर। गोंदौरा निवासी आलोक मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 6 अगस्त को उनके साथ असलहा दिखाकर मारपीट की गई, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आलोक मिश्रा ने बताया कि घटना के समय वह घर से रामनगर अपने निजी काम से जा रहे थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय से करीब 20 मीटर दूर आम के पेड़ों के पास गांव के तीन लोग खड़े थे। जैसे ही वह वहां पहुंचे, विपक्षियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली, गाली-गलौज और थप्पड़ से मारपीट की। आरोप है कि एक आरोपी ने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का कहना है कि थाने पर दी गई तहरीर के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




