Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki News40 Students Injured as Awadh Children Academy Roof Collapses Authorities Ignoring Safety Standards

सील करने के थे आदेश फिर भी संचालित हो रही कक्षाएं

Barabanki News - बाराबंकी के जहांगीराबाद स्थित अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में छज्जा गिरने से 40 छात्र घायल हो गए हैं। इसके बावजूद, अधिकारी और स्कूल प्रबंधक मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जो बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 25 Jan 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
सील करने के थे आदेश फिर भी संचालित हो रही कक्षाएं

बाराबंकी। जहांगीराबाद स्थित अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में छज्जा ढ़हने से 40 छात्रों के घायल होने की घटना के बाद भी अधिकारी व स्कूल प्रबंधक सबक नहीं ले रहे हैं। मोहम्मदपुर खाला थाना के निकट चल रहे मानक विहीन स्कूल को बंद कराने के निर्देश जारी होने के बाद भी स्कूल चल रहा है। जिले में ऐसे कई स्कूल हैं जो मानकों को ताख पर रख चल रहे हैं। आदेश के बाद भी नहीं बंद हुआ स्कूल: सूरतगंज संवाद के अनुसार: शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज में बिना मान्यता व मानक के विपरीत संचालित दर्जनों स्कूल टीन शेड़ व दुकानों में चल रहे हैं। मोहम्मदपुर खाला थाने के पास संचालित श्री सत्यनाम माध्यमिक विद्यालय टाण्डा में करीब पांच सौ बच्चे पंजीकृत हैं। कक्षाएं नर्सरी से लेकर हाई स्कूल तक संचालित की जाती हैं। विद्यालय परिसर में बच्चों के बैठने के लिए एक भी कमरा नहीं बना है। छात्र छात्राएं टीन शेड के नीचे बैठ कर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हंै। ईंट से बनी दीवारों पर रखी टीन में सैकड़ों छेद भी हैं। बरसात के मौसम में हल्की भी बारिश होने पर बच्चों की कापी किताबें भी भीग जाती है। ऐसी स्थिति में बच्चों को छुट्टी देकर घर भेजना पड़ता है। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने विद्यालय को नोटिस जारी कर विद्यालय को बंद करने के आदेश दिया था। लेकिन नोटिस प्राप्त होने के बाद भी विद्यालय संचालित किया जा रहा है। लल्लाजी स्मारक विद्यालय मोहम्मदपुर खाला की मान्यता हाईस्कूल तक है। लेकिन कक्षाएं इण्टर तक चलाई जाती हैं। मौसंडी स्थित डीके शिक्षा निकेतन में करीब तीन सौ बच्चे पंजीकृत है। जबकि विद्यालय में बच्चों के बैठने की व्याप्त व्यवस्था नहीं है। एक हाल में कही कक्षाएं चलती है। वहीं कुछ बच्चे पेड़ की छांव और टीन शेड़ के नीचे बैठ कर पठन कार्य करते है। तराई के पण्डितपुरवा स्थित कृष्णा बाल विद्या मन्दिर किराए के चार दुकानों में संचालित हो रहा है। ऐसा ही कुछ हाल बल्लोपुर स्थित कृष्णा शिक्षा निकेतन व लालपुर करौता स्थित रविंद्र नाथ टैगोर एजुकेशन एकेडमी सहित एक दर्जन से अधिक विद्यालय बिना मान्यता के चल रहे हैं।

क्षेत्र में जिन विद्यालयों को मानक विहीन मिलने पर नोटिस जारी कर संचालन बंद कराने के निर्देश दिए गए थे, उन्हें अंतिम नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- फिजा मिर्जा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें