देवरिया में कैशियर ने युवक पर तानी रिवॉल्वर, बैंक में मचा हड़कंप
Non-bailable warrant issued against AAP MP Sanjay Singh by Sultanpur Court. Sanjay Singh must surrender before the MP
यूपी के देवरिया जिले के एक बैंक में कैशियर के द्वारा युवक पर रिवाल्वर तानने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मंगलवार को युवक और कैशियर में हुए विवाद के दौरान का है। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। न ही बैंक का कोई अधिकारी अथव कर्मचारी कुछ बोलने को तैयार है। वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान भी नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक की शाखा में मंगलवार को एक महिला खाताधारक पैसा निकालने करने गई थी। पैसा निकासी को लेकर महिला और बैंक कैशियर में नोकझोंक हो गई। यह देख वहां मौजूद एक युवक कैशियर से पूछताछ करने लगा। इतने में ही कैशियर भड़क गया और युवक से विवाद होने लगा। बताया जा रहा है कि उसी दौरान कैशियर ने अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर युवक पर तान दी। जिससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के सहयोग से मामला शांत हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस महिला, युवक और कैशियर तीनों को थाने ले गई। जहां कैशियर ने महिला खाताधारक से माफी मांग ली। इसके बाद मामले में सुलह समझौता हो गया। अब युवक पर रिवाल्वर तानने की घटना का वीडियो वायरल हो गया है। इस संबंध में पूछने पर बनकटा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बैंक में पैसा निकासी को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें कैशियर के द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर निकालने की जानकरी मिली थी। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, तीनों लोगों ने सुलह कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।