Young Man Left for Dead After Refusing to Pay for Alcohol in Banda शराब के लिए रुपये न देने पर मरणासन्न कर फेंका, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsYoung Man Left for Dead After Refusing to Pay for Alcohol in Banda

शराब के लिए रुपये न देने पर मरणासन्न कर फेंका

Banda News - बांदा में एक युवक को शराब के लिए पैसे न देने पर मरणासन्न स्थिति में फेंका गया। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वाले पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए। घायल की पत्नी ने एसपी कार्यालय में शिकायत की, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 30 Aug 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
शराब के लिए रुपये न देने पर मरणासन्न कर फेंका

बांदा। संवाददाता शराब के लिए रुपये न देने पर युवक को मरणासन्न कर फेंक दिया गया। पड़ोसी के मोबाइल पर आई सूचना पर घरवाले घटनास्थल पहुंचे। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। घायल की पत्नी ने एसपी कार्यालय में मामले का प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। कमासिन थानाक्षेत्र के तिलौसा गांव की मन्नी देवी के मुताबिक, पति भइयालाल को 21 जुलाई की रात गांव के हप्पू पुत्र रामचन्द्र, मुन्नीलाल पुत्र लक्ष्मी, रेवती गौतम पुत्र महेश व देवकी नन्दन उपाध्याय घर से पार्टी के लिए लिवा ले गये थे।

रात 12:00 बजे पड़ोस के विकास के मोबाइल नम्बर पर फोन आया था। विकास ने जेठ लक्ष्मी प्रसाद, मुझे व बेटे अमित को बताया कि भइयाोलाल चोटहिल हालत में देवकीनन्दन उपाध्याय के घर के दरवाजे पर पड़े हैं। हम लोग वहां गए तो पति भइयालाल बेहोश पड़े मिले। उन्हें रात में ही जिला अस्पताल लाये। हालत गम्भीर होने के कारण डक्टर ने कानपुर ले जाने को कहा। कानपुर लेकर गये। होश आने पर पति ने बताया कि हप्पू, मुन्नीलाल रेवती गौतम व देवकी नन्दन उपाध्याय ने शराब पीकर रुपये मांग रहे थे। न देने पर गाली-गलौज करते हुए देवकी नन्दन के मकान के सामने सब लोगों ने एकसाथ डण्डा, चाकू से जान से मारने की नीयत से मारा। मरा हुआ जानकर चले गये। जेठ ने सुबह थाने में सूचना दी। जानकारी होने पर देवकी नन्दन उपाध्याय आदि ने सांठ गांठ करके दूसरे दिन रात में गाली-गलौज करके चोरी के प्रयास की झूठी रिपोर्ट अपने बचने के लिए पति भइयालाल के खिलाफ कराई। पति की हालत अभी अच्छी नहीं है। दवा चल रही है। पीड़िता ने मामले का प्रार्थना एसपी कार्यालय में दिया, जिस पर आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।