ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाफिल्मी दुनिया में भाग्य आजमा रहे बुंदेलखण्ड के युवा कलाकार

फिल्मी दुनिया में भाग्य आजमा रहे बुंदेलखण्ड के युवा कलाकार

--शिवा सूर्यवंशी की फिल्म मास्साब, प्रवीण चौहान की और्जित्या की फिल्मी पर्दे के कलाकारों ने की...

--शिवा सूर्यवंशी की फिल्म मास्साब, प्रवीण चौहान की और्जित्या की फिल्मी पर्दे के कलाकारों ने की...
1/ 3--शिवा सूर्यवंशी की फिल्म मास्साब, प्रवीण चौहान की और्जित्या की फिल्मी पर्दे के कलाकारों ने की...
--शिवा सूर्यवंशी की फिल्म मास्साब, प्रवीण चौहान की और्जित्या की फिल्मी पर्दे के कलाकारों ने की...
2/ 3--शिवा सूर्यवंशी की फिल्म मास्साब, प्रवीण चौहान की और्जित्या की फिल्मी पर्दे के कलाकारों ने की...
--शिवा सूर्यवंशी की फिल्म मास्साब, प्रवीण चौहान की और्जित्या की फिल्मी पर्दे के कलाकारों ने की...
3/ 3--शिवा सूर्यवंशी की फिल्म मास्साब, प्रवीण चौहान की और्जित्या की फिल्मी पर्दे के कलाकारों ने की...
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSun, 31 Dec 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। हिन्दुस्तान संवादबुंदेलखंड की एक और प्रतिभा ने फिल्मी दुनिया में दस्तक दी है। जनपद के देवखेर गांव के रामजी उर्फ सोनू त्रिपाठी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। थोड़े समय में ही इस युवा ने बालीवुड की हस्तियों का न केवल दिल जीता, बल्कि कई फिल्मी कलाकारों के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया। अनू मलिक, सोनू निगम, जैसे कलाकारों के साथ संगीत के साथ फिल्मी दुनिया का हुनर सीख रहे हैं। बुंदेलखंड बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के लिए जाना जाता है, पर यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो ऐसी छिपी प्रतिभाओं को निखारने और एक मंच प्रदान करने की। यदि इन प्रतिभाओं को एक बढ़िया मुकाम मिल जाए तो यहां का नाम भी रोशन हो सकता है। वैसे तो यहां के कई युवा इस क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। जनपद के ग्राम देवखेर में जन्मे रामजी उर्फ सोनू त्रिपाठी इन दिनों मुंबई में भाग्य अजमा रहे हैं। रामजी जीटीवी के सारे ग म प 2012 के लखनऊ, दिल्ली आडीशन फाइनल कर मुंबई मेगा आडीशन होल्ड कनट्रेस्टेन के लिए इन दिनों मुंबई में हैं। इससे पूर्व उन्होंने कानपुर में दो साल रहकर पंडित विनोद कुमार द्विवेदी के सानिध्य में रहकर संगीत साधना की। अब इन दिनों मुंबई में अपनी कला के माध्यम से फिल्मी हस्तियों का दिल जीत रहे हैं। रामजी अब तक म्यूजिक डायरेक्टर अनू मलिक, गायक सोनू निगम, गजल गायक हरिहरन, सूफी सिंगर रिचा शर्मा, जसविंदर नरूला के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। रामजी ने बताया कि मुंबई में गजल गायक हरिहरन का शिष्य बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। कई कार्यक्रमों में उनके साथ बैठकर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मास्साब का आफिसियल सेलेक्शनबुंदेलखण्ड के एक और उभरते कलाकार शिवा सूर्यवंशी है, जो जनपद के खुरहंड गांव के रहने वाले हैं, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा को उजागर करते हुए अभी हाल में ही बुंदेलखण्ड में एक फिल्म मास्साब का निर्माण भी किया है। बुन्देलखण्ड के बांदा में शूटिंग की गई मास्साब फिल्म परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था किस तरह चल रही है और कैसे इसे सुधारा जा सकता है सहित बुन्देलखण्डी लोकनृत्य आदि को समाहित किया है। फिल्म में कलाकारों के साथ जिले के प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है। मास्साब फिल्म को राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आफिसियल सेलेक्शन हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चुनी गई और्जित्या जनपद मुख्यालय के रहने वाले प्रवीण चौहान ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर फिल्म और्जित्या का निर्माण किया है। जिससे विगत दिनों खजुराहो फिल्म महोत्सव में पुरस्कृत भी किया जा चुका है। प्रवीण का दावा है कि जिले में कोई फिल्म पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए चुनी गई है। इस फिल्म को लेकर जहां बुद्धजीवियों ने उनकी सराहना की है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सर्राफ समेत नगरपालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने प्रवीण चौहान को बधाई दी। कहा कि बुंदेलखण्ड में ऐसे कलाकारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। जिससे यहां के युवा बुंदेलखण्ड का नाम रोशन कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें