ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाबालू खदान में पोकलैंड मशीन से कुचल कर मजदूर की मौत

बालू खदान में पोकलैंड मशीन से कुचल कर मजदूर की मौत

खप्टिहाकलां बालू खदान में बुधवार की दोपहर रास्ता बना रही पोकलैड़ मशीन से कुचलकर मजूदर की दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बाद भड़के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों व खदान में...

खप्टिहाकलां बालू खदान में बुधवार की दोपहर रास्ता बना रही पोकलैड़ मशीन से कुचलकर मजूदर की दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बाद भड़के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों व खदान में...
1/ 2खप्टिहाकलां बालू खदान में बुधवार की दोपहर रास्ता बना रही पोकलैड़ मशीन से कुचलकर मजूदर की दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बाद भड़के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों व खदान में...
खप्टिहाकलां बालू खदान में बुधवार की दोपहर रास्ता बना रही पोकलैड़ मशीन से कुचलकर मजूदर की दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बाद भड़के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों व खदान में...
2/ 2खप्टिहाकलां बालू खदान में बुधवार की दोपहर रास्ता बना रही पोकलैड़ मशीन से कुचलकर मजूदर की दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बाद भड़के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों व खदान में...
हिन्दुस्तान टीम,बांदाWed, 22 May 2019 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

खप्टिहाकलां बालू खदान में बुधवार की दोपहर रास्ता बना रही पोकलैड़ मशीन से कुचलकर मजूदर की दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बाद भड़के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों व खदान में तैनात असलहाधारियों के बीच मारपीट हुई। यहां हवाई फायरिंग भी खदान में तैनात गुर्गो द्वारा की गई। नाराज ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। कई थानों का फोर्स मौके पर पहंुचा और मामले को शांत कराया। देरशाम तक तनाव का माहौल बना रहा।

पैलानी थाना क्षेत्र के गांव खप्टिहाकलां की बालू खदान संख्या 63 मेंं बुधवार की दोपहर पोकलैंड मशीन बालू भरे ट्रकों के आने-जाने के लिए खदान तक रास्ता बना रही थी। इसी बीच पोकलैंड मशीन की चपेट में खप्टिहाकलां निवासी मजदूर लोचन (40) पुत्र रामसजीवन निषाद आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव बुरी तरह क्षतविक्षत हो गया। इस घटना की भनक लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने खदान में धावा बोल दिया। वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई। खदान में मौजूद खदान संचालक के गुगार्े ने असलहों से हवाई फायरिंग कर दी। इस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सहमें ग्रामीणों ने वहां मौजूद लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गुर्गो की फारिंग से इलाके में दहशत फैल गई। मारपीट के दौरान खदान संचालक का गुर्गा मुस्तफा खां, लल्लू कछवाह, विवेक सिंह, रवींद्र सिंह, मोहन, गोलू, शीवेंद्र और छोटे लाला तथा ग्रामीणों में अमित, जगत पाल, मुखराम, बलराम आदि घायल हो गए। चेकपोस्ट में ग्रामीणों ने धावा बोलकर सीसीटीवी कैमरा, जीप समेत कई अन्य वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। बालू खदान में भारी बवाल की सूचना मिलते ही आसपास के थानों का फोर्स गांव पहुंच गया। जिला मुख्यालय से अफसर भी खदान पहंुच गए। काफी प्रयास के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। बावल खत्म होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम तक तनातनी बनी रही। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

दोपहर को बवाल शाम को सुलह की कवायद

पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव स्थित बालू खदान में मजदूर की मौत के बाद हुए बावल को शांत कराने में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के पसीने छूट गए। काफी प्रयास के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। बताते हैं कि खदान संचालकों ने मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए राजी करने के प्रयास शुरू कर दिए है। पैलानी थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव का कहना है कि अभी दोनों पक्षों ने तहरीर नहीं मिली है। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें