ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाडेंगू से महिला और वायरल फीवर के चलते 12 लोग भर्ती

डेंगू से महिला और वायरल फीवर के चलते 12 लोग भर्ती

बांदा। संवाददाता बारिश के बाद जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है। पानी

डेंगू से महिला और वायरल फीवर के चलते 12 लोग भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 27 Sep 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

बारिश के बाद जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है। पानी से एडीज मच्छर का लार्वा पनपने लगा। इतना ही नहीं घरों में भी उसका लार्वा देखने को मिल रहा है। इन दिनों डेंगू के मरीज निकलने लगे हैं। वहीं वायरल फीवर भी पीछे नहीं हट रहा। डेंगू से पीड़ित एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम से पीड़ित करीब 12 लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।

लगातार हो रहे मौसमी परिवर्तन से बीमारियां बढ़ रही हैं। सर्दी जुकाम, बुखार के अलावा वायरल फीवर लोगों का दम डिगाने लगा है। हर घर में दो-दो तीन-तीन लोग बीमार पड़े हुए हैं। इतना ही नहीं निमोनिया से पीड़ित मासूम बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। डेंगू का लार्वा लोगों के घरों में पनपने लगा है। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां निवासी सुमन (42) पत्नी रामशरन कई दिनों से बुखार से पीड़ित है। घरवालों ने उसका नर्सिंग होम में इलाज कराया। लेकिन फायदा नहीं हुआ। रविवार को उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। घरवालों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां चिकित्सकों ने उसकी डेंगू की जांच कराई। परिजनों ने उसकी प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराई। जांच रिपोर्ट में उसे डेंगू पाया गया। उसकी प्लेटलेट्स भी कम थी। वायरल फीवर से पीड़ित प्रेमा (40) पत्नी रामबली पिपरी, अपार सिंह (17) पुत्र दिलीप सर्वोदय नगर, गुड़िया (18) पुत्री झुर्रा लुकतरा, कपिल (16) पुत्र जगरूप कांशीराम कालोनी, विकास (1 माह) पुत्र मनोज पल्हरी, प्रेमनारायण (35) पुत्र ओमप्रकाश परशुराम तालाब, शिवम (14) पुत्र संतोष पुनाहुर, कल्लू (65) पुत्र मैकू पिपरी, गुड़िया (22) पत्नी अनिल जौहरपुर, कुंवरिया (70) पत्नी भागवत प्रसाद तिंदवारा को भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. हृदयेश पटेल का कहना है कि लगातार हो रहे मौसमी परिवर्तन से बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि घरों के बाहर पानी इकट्ठा न होने दें। रात में नीम का धुआं सुलगाकर सोएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें